झांसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (एस्मा) झांसी मंडल द्वारा एएन तिवारी केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं अजय दुबे मंडल सचिव झांसी के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक एके सेंगर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एसके त्रिपाठी से सौजन्यता भेंट कर उन्हें एस्मा डायरी 2020 एवं एस्मा समाचार पत्रिका भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने स्टेशन मास्टर्स की मंडलीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जिसमें झांसी स्टेशन प्रबंधक कक्ष को गरिमा अनुरूप उचित स्थान प्रदान करने, झांसी मंडल में सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर्स के लिए पीने का स्वच्छ पानी हेतु आरओ, कार्यालय अटेच शौचालय, विश्रामदायक रेस्ट रूम की व्यवस्था कराने, मंडल के सभी बड़े और व्यस्तम स्टेशनों पर सुपर वाइजर स्टेशन मास्टर के साथ प्रत्येक शिफ्ट में अतिरिक्त स्टेशन मास्टर्स की नियुक्ति व कार्य कराने, स्टेशन मास्टर्स को चाय हेतु इलेक्ट्रॉनिक केटली/इंडक्शन हॉट प्लेट के उपयोग की अनुमति प्रदान करने की मांग की गयी। बताया गया कि ओरछा, मठोन्ध खंड में जारी 12 घंटे के अमानवीय रोस्टर को कार्य अध्ययन के पश्चात 2 वर्ष पूर्ण होने पर भी अभी तक मुख्यालय द्वारा अपेक्षित आदेश जारी नही किये गए हैं, उन्हें अविलंब जारी कराने का पुनस्र्मरण किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में अनिल कपूर जोनल कोषाध्यक्ष, राजवीर खुराना मंडल अध्यक्ष, राजेश मीना मंडल कार्यकारी अध्यक्ष, सीएल यादव शाखा सचिव झांसी मुख्यालय, फराज खान मंडल उपाध्यक्ष, जगभान सहायक मंडल संगठन सचिव, डीके श्रीवास्तव सीवाईएम झांसी शामिल रहे।