– छात्रों के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच व राष्ट्रभक्त संगठन, ज्ञापन सौंपा

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बीकॉम, बीए और बीएससी के दर्जनों छात्र- छात्राओं को अनावश्यक रूप से अनुत्तीर्ण करने पर हंगामा हो गया। विश्व विद्यालय में पीड़ित छात्र छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर कुलपति की गाड़ी को रोक दिया। छात्रों की मांग है कि उन्हें अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत किया जाये। पीड़ित छात्रों के समर्थन में हिंदू जागरण मंच व राष्ट्र भक्त संगठन भी मैदान में उतर आया। मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुँच कर छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कई छात्र छात्राओं को अनुत्तीर्ण किया गया है यह तानाशाही रवैया है। जब पूरी साल क्लास नहीं लगी, ना ही ऑनलाइन कक्षाएं लगाई गई जो कक्षाएं लगी थी नेटवर्क ना होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे नहीं पढ़ पाये, 6 की जगह 4 पेपर लेकर बीए, बीकॉम, बीएससी में बच्चों को अनुत्तीर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए सभी को उत्तरीण किया जाए। जब सुप्रीम कोर्ट बच्चों को प्रोन्नति के लिए आदेश दे चुका है फिर भी विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को फेल करना पूरी तरह से अनुचित है। यदि जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं के साथ न्याय नहीं किया गया तो 7 तारीख के बाद संगठन व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बातचीत में कुलपति द्वारा मामले में जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया।

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा भी विश्वविद्यालय पहुँचे जहाँ बच्चों को समझा-बुझाकर बातचीत कर मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर जयदीप खरे, श्रीराम नरवरिया, रवि खटीक, अर्पित शर्मा, विकास सोनी, नमन, रमन, साकेत, अंशु चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।