झांसी। झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने लखीमपुर की हिंसा में कवरेज के दौरान साधना न्यूज चैनल के पत्रकार रमन कश्यप (35 वर्ष) की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने इलाइट चौराहा पर झांसी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देते हुए मांग की है की कि किसानों के आंदोलन के दौरान पत्रकार रमन कश्यप के हत्यारों के विरुद्ध धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। आश्रित परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, शशांक त्रिपाठी, रानू साहू, रवि शर्मा, बबलू रमैया, विजय कुशवाह, आशीष दुबे, प्रभात साहनी, भूपेंद्र रायकवार, सुल्तान आब्दी, नजमा आब्दी, अमित रावत गोलू महाराज, कुंदन सोलंकी, महेश पटेरिया, आयुष साहू, आफरीन, कलाम कुरैशी, रोहित झा, अख्तर खान, अंकित मिश्रा, नबल किशोर शर्मा, आकाश कुलश्रेष्ठ, भरत कुलश्रेष्ठ, रवि साहू, राजीव सक्सेना, दीपक चौहान, बृजेश साहू, इमरान खान, अतुल वर्मा, प्रमेंद्र सिंह सरकार, दीप चंद्र चोबे, दीपक त्रिपाठी, मनीष अली, बृजेश परिहार, धीरज शिवहरे आदि पत्रकार मौजूद रहे।