झांसी। जनपद झांसी में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अब सभी हाइवे रोड पर हॉटस्पॉट पर 108 एंबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेंगी। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में और भी जल्दी घायल को एंबुलेंस सुविधा मिल सके। एक्सीडेंटल स्पॉट चिन्हित करके उन सभी जगह 108 एंबुलेंस स्टाफ पूरी सजगता से तत्पर रहेंगे। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र जैसे दिगारा बायपास, मुक्तिधाम बायपास बारुआसागर, रानीपुर तिगैला बरियाबेर, धनुषधारी पेट्रोल पंप सरकार, मोठ बायपास, बिजौली, बड़ागांव बायपास सहित अन्य स्थानों पर जनपद झांसी की सभी 108 की 26 मौजूद रहेंगी। एंबुलेंस 108 की दुर्घटना होने की स्थिति में एंबुलेंस स्टाफ घायल को जरूरत के हिसाब से अस्पताल पहुंचने तक ऑक्सीजन, मेडिसिन, प्राथमिक उपचार देंगे।
सड़क दुर्घटनाओं के अलावा हॉस्पिटल से रिफर होने वाले मरीजों, अन्य किसी मरीज के लिए भी बुलाए जाने पर ये एंबुलेंस जायेंगी। यह जानकारी नीलेश कुमार चतुर्वेदी प्रभारी 108/102 एंबुलेंस सर्विस झांसी ने दी है।














