झांसी। नगर निगम में अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर अपर नगर आयुक्त व एक अधिवक्ता में विवाद हो गया। अधिवक्ता ने अपर नगर आयुक्त पर अभद्रता कर कर्मचारियों से पिटायी करवाने का आरोप लगाया है तो नगर निगम कर्मचारियों ने अधिवक्ता व उसके साथी पर सरकारी कागजात फाडऩे व धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना नवाबाद में शिकायत की है।
दरसल एक अधिवक्ता अपने साथी के साथ आज नगर निगम में पहुंचा और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर अपर नगर आयुक्त से वार्ता की और नियम बताने को कहा। इस दौरान अधिवक्ता द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए इसकी वीडियो बनाना शुरू कर दी। इस पर अधिवक्ता व अपर नगर आयुक्त के बीच कहासुनी होने लगी। अपर नगर आयुक्त कुर्सी छोड़ कर चले गए। अधिवक्ता का आरोप है कि अपर नगर आयुक्त के इशारे पर कुछ कर्मचारियों ने कमरे में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट कर धमकाया। इधर, नगर निगम कर्मचारियों ने अधिवक्ता व उसके साथी पर सरकारी कागजात फाडऩे व धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र थाना नवाबाद को दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।