झांसी। नगर के वीरांगना नगर स्थित हेल्थकेयर क्लिनिक पर निशुल्क नाक , कान, गला व सम्बन्धित बीमारियों की जांच व ईलाज हेतु शिविर आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर हरेन्द्र ने झांसी सहित बुंदेलखंड के विविध क्षेत्रों से आए नाक, कान, गले की समस्या से पीडि़तों का परीक्षण कर परामर्श दवा का वितरण किया। बताया गया कि शिविर में कान में सुनने में अधिक परेशानी से ग्रसित 25 रोगियों को ध्वनि यंत्र मुफ्त प्रदान किये गए। कैम्प में आये लगभग 256 लोगों को उनकी बीमारी के अनुसार 15 दिनों की मुफ्त दवाइयां दी गईं। आयोजक डॉक्टर हरेन्द्र ने बताया कि पिछले कई वर्षो से निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कितम्बाखू के सेवन कारण सबसे ‘यादा केस गले और मुँह के कैंसर के होते हैं, इसके इलाज में देरी और अनदेखी घातक हो सकती है। उन्होंने गले की अन्य समस्या के लिये नमक, हल्दी के गुनगुने पानी से गरारे करने व विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेने, बरसात के मौसम में कान में पानी ना जाने देने की सलाह दी।