• जिले में 33751 लाख की धनराशि से कराये जायेंगे विकास कार्य
    झांसी। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री एवं प्रभारी राम नरेश अग्निहोत्री ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिला योजना ऐसी हो जिससे झांसी जनपद का नाम व काम परलक्षित हो। जिला योजना का क्रियान्वयन सही हो, जो भी कार्य किये जायें उनकी मानीटरिंग हो तथा जनप्रतिनिधियों को भी योजनान्तर्गत कार्यों की जानकारी देने के साथ ही मौके पर भ्रमण भी कराया जाये। जन प्रतिनिधियों से अधिकारी लगातार बात करें और उनसे भी प्रस्ताव लें ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके। बैठक में जिले में 33751 लाख की धनराशि से कराये जायेंगे विकास कार्यों का बजट अनुमोदित किया गया।
    प्रभारी मंत्री ने बताया कि एलौपैथी में 10 योजनायें हैं परन्तु वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोई प्रस्ताव विभाग द्वारा नही दिया जाना उचित नही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बात कर प्रस्ताव लें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि भ्रमण के दौरान पीएचसी/सीएचसी का भी निरीक्षण अवश्य क रें ताकि उसमे सुधार आ सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में 2050.79 लाख की राशि अनुमोदित थी जो शत-प्रतिशत व्यय कर ली गयी है लेकिन वर्ष 2020-21 में कोई प्रस्ताव नही शामिल किया गया यह उचित नही है। प्रभारी मंत्री विद्युत विभाग को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाकर रखे और योजनान्तर्गत कार्यो की जानकारी देते रहे ताकि विकास को गति मिल सके। उन्होने कहा कि बिजली लाइफ लाइन है अत: जितनी भी बिजली मिले उसे शत-प्रतिशत वितरित करें। ब्रेक डाउन में बर्बाद न करें, फर्जी एफ आईआर बंद होना चाहिए तथा फर्जी बिलिंग पर प्रभावी रोक लगायी जाये। ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति हुई तो कार्यवाही की जायेगी।
    उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जनपद ओडीएफ घोषित हो गया है परन्तु सर्वे में अभी भी ऐसे परिवार निकल कर आये हैं जिनके यहां शौचालय नही बना है अत: ऐसे परिवारों में प्राथमिकता से शौचालय निर्मित कराया जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजें धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। योजना में गड़बड़ी न हो, साथ ही योजना का लाभ गरीब को मिले यह सभी सुनिश्चित करें। जिला योजना वर्ष 202-21 में नगरीय पेयजल योजना के परिव्यय पर चर्चा करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी को शुद्व पेयजलापूर्ति सरकार का लक्ष्य है। विधायक सदर रवि शर्मा ने जल निगम के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यो की जांच कराने की मांग की और लक्ष्मी तालाब की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी तालाब का स्वरुप बिगाड़ दिया, प्राप्त धनराशि व्यय हो गयी लेकिन कार्य अभी भी पूर्ण नही है। एसटीपी अब तक पूर्ण नही किया गया। इस पर प्रभारी मंत्री ने लक्ष्मीतालाब के कार्योंकी जांच कराने के निर्देश दिए।
    बैठक में मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि 3 वर्ष से बजट प्राप्त है। जेल चैराहे से बबीना 01 से 11 किमी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य वन विभाग की एनओसी प्राप्त न होने से बाधित है। लोक निर्माण कार्यदायी संस्था है, कार्य जल्द प्रारम्भ कराया जाये। जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाते हुये कार्य प्रारम्भ करें जहां-जहां कार्य करना सम्भव हो वन विभाग जल्द एनओसी स्वीकृत करे। विधायक रवि शर्मा ने वन विभाग से किए गए वृक्षारोपण व वृक्षों के जीवित रहने की जानकारी ली। पशुपालन विभाग द्वारा वर्गीकृत वीर्य से क्रत्रिम गर्भाधान कराने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व छुटटा जानवरों की समस्या खत्म करने की बात रखी। संजीव ऋंगऋिषी ने भोजला मण्डी में मूंगफली खरीद में प्रति बोरा 300 रुपये की वसूली की शिकायत की। उन्होंने राजीव गुप्ता मैसर्स अत्री सोसाइटी की जांच कराने व गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही करने की भी मांग की।
    जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी योजनाये जो बैंक से सम्बन्धित है विभाग सीधे बैंक से सम्पर्क करेए ऐसी ग्राम पंचायते जहां फण्ड उपलब्ध है वहां प्रस्ताव बनाकर खर्च करे। जनपद में अन्यंत्र होर्डिग्स न लगायें जो जगह अनुमन्य है वहीं होर्डिग्स लगायें, फर्जी ढंग से न लगायें। बोर्ड परीक्षायें प्रारम्भ होने जा रही हैं सारी तैयारियां जल्द पूर्ण कर लें। जिला योजना के कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता अनिवार्य रुप से सुनिश्चित हो। जनप्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क करे और हो रहे कार्यो की जानकारी दे। संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव, जिलाध्यक्ष बीजेपी जमुना प्रसाद कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, सांसद राज्य सभा प्रतिनिधि सुरेश पटेल, विधायक मऊरानीपुर प्रतिनिधि कुंवर रुद्र प्रताप सिंह गौर, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव सरावगी, संजय दुबे, गोकुल दुबे सहित नगर आयुक्त मनोज कुमार, पीडी डा आरके गौतम सहित समस्त विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।