झांसी। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के श्रीनिवास राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर बुधवार को गौरव जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने अर्ध नग्न हो डीजल, पेट्रोल, घरेलु गैस की कीमतों में वृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। दीपक शिवहरे प्रदेश महासचिव द्वारा जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन भेंट किया।
ज्ञापन में कहा कि नोट बन्दी एवं कोरोना महामारी से बुन्देलखण्ड ही नही समूचा देश टूट गया है, जिससे किसानों एवं मज़दूरों में पुनः पलायन व आत्महत्या का दौर शुरू ही गया। जन मानस संभल भी नही पाया कि केन्द्र की मौजूदा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें लगातार बढ़ाती जा रही, वहीं घरेलू आवश्यक वस्तुएं की कीमतें आसमान छू रही। केंद्र की सरकार से मांग हैं कि एक्साइज ड्यूटी/टैक्स में 50 प्रतिशत व वैट टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए जिससे पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस एवं बाजार की बढ़ती महंगाई से राहत मिले।
ज्ञापन देने वालों में अभिषेक प्रताप, प्रधुम्न ठाकुर युवराज यादव, आशु ठाकुर, शेखर नलवंशी, अंकुर मिश्रा, मो शोहिल, अवनीत रावत, मो समीर, इंद्रजीत बादशाह, आकाश गौतम, राहुल चौहान, मुकुल चौरसिया, विक्की माहौर, जितेंद्र रायकवार, राजकुमार यादव चिरगांव, आशीष बाजपेई ,अफ़रोज़ खान ,मन्नू ठाकुर, पुरुषोत्तम परिहार, रोहित ठाकुर,आनंद राजपूत,अंशुल तिवारी, प्रधुम्न राजपूत, दीपक कुशवाह, संजय यादव,योगेन्द्र कुशवाहा, अभिषेक गोस्वामी, अभिमन्यु राजपूत,आदि युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने सहभागिता निभायी।