कलाकार अलख साहू की कृति को सभी ने सराहा
झांसी। जयंती के उपलक्ष्य पर झाँसी गन हाउस के संचालक अलख साहू द्वारा निर्मित दानवीर महाराज भामाशाह जी के चित्र का अनावरण झाँसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद झाँसी व्यापार मंडल के चेयरमैन मनमोहन गैड़ा ने श्री भामाशाह के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दानवीरों की श्रेणी में भामाशाह जी का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने जब दान किया जब हमारी मातृभूमि संकट में थी। झाँसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष साहू ने भामाशाह जी के विचारों को अपने अंदर उतारने की अपील की और कहा कि जिस तरह से अपनी मातृभूमि को बचाने के लिये भामाशाह जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उसी तरह से हम सबको अपनी मातृभूमि के बलिदान करने के लिये तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए झाँसी व्यापार मंडल के संयोजक राघव वर्मा ने आव्हान किया कि चीन की नापाक हरकतों का जबाब भारत से प्यार करने वाला हर शख्स चीन से आने वाले सामानों का बहिष्कार करके दे। अंत मे सभी का आभार करते हुए झाँसी व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष श्री चौधरी फ़िरोज़ ने कहा कि जब-जब भारत पर बाहरी आक्रमण हुआ तब-तब इस देश का व्यापारी संगठित होकर एक साथ खड़ा हुआ और सरकारों को मदद की। इस दौरान झाँसी व्यापार मंडल के संरक्षक प्रभुदयाल साहू, प्रभारी राजेन्द्र अग्रवाल, प्रभारी राजू बुकसेलर, अविनाश माते, चंद्रप्रकाश साहू, उषा, रसना साहू, सुमन आदि उपस्थित रही।











