झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह सहायक उप निरीक्षक शशीभूषण मिश्रा, आरक्षी डीएस मीणा व ब्रजमोहन मीणा को दौराने गस्त स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 1 पर पर लगभग 16 वर्षीय नाबालिक बालिका संदिग्ध अवस्था में बैठी हुई मिली। पूछताछ करने पर उक्त बालिका ने अपना काल्पनिक नाम राधा अहिरवार निवासी थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मप्र बताया। उसका कहना था कि मोबाइल फोन चलाने की बात पर छोटे भाई से नाराज हो कर घर से भाग कर झांसी आ गयी। बालिका को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।