झांसी। बजट 2020-21 में उमरे के झांसी मंडल में प्रमुख कार्यों हेतु 1298.32 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है। इसके तहत दोहरीकरण/तीसरी लाइन/चौथी लाइन के मद में : भीमसेन-झांसी दोहरीकरण (206 किमी) के लिए 225 करोड़ रुपए, झांसी-बीना तीसरी लाइन (152.57 किमी) के लिए 350 करोड़ रुपए, मथुरा-झांसी तीसरी लाइन (273.80 किमी) के लिए 615 करोड़ रुपए, ललितपुर-बिरारी दोहरीकरण (15.80 किमी) व ललितपुर पर फ्लाईओवर सहित कार्य हेतु 11 करोड़ रुपए, झांसी-खैरार-मानिकपुर एवं खैरियर-भीमसेन दोहरीकरण (411 किमी) के लिए 56.5 करोड़ रुपए, धौलपुर-झांसी-बीना चौथी लाइन (321.80 किमी) के लिए 1 करोड़ रुपए, देलबारा-बिरारी-कार्ड लाइन (5.2 किमी) के लिए 1 करोड़ रुपए आवण्टित किये गये हैं।
यातायात सुविधा, यार्ड के ढांचे में परिवर्तन तथा अन्य कार्य के मद में : बिजौली, भंडाई एवं माताटीला-अतिरिक्त लूप लाइन के लिए 2 लाख रुपए, झांसी-गढ़मऊ, उरई-अटा, अटा-कालपी एवं पुखरायां-लालपुर : लंबे ब्लाक के मद में 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
खण्ड को विभाजित करने के कार्य में भी धनराशि आवण्टित की गयी है। इसमें रायरू में नया गुड्स कॉम्पलेक्स के लिए 11.01 लाख रुपए, रायरू नए गुड्स कॉम्पलेक्स में अतिरिक्त ट्रैफिक सुविधा हेतु 1.03 करोड़ रुपए, बदौसा, चित्रकूटधाम एवं खोह- दूसरी लूप लाइने हेतु 13.01 लाख रुपए,
दतिया-करारी-झांसी एवं जाखलौन-धौर्रा मध्यवर्ती ब्लाक हट का परिवर्तन कर 3 बी श्रेणी स्टेशन के लिए 3 करोड़ रुपए, बाँदा-मानिकपुर पैनल इंटरलॉकिंग कलर लाइटिंग के साथ के लिए 20 लाख रुपए, झांसी मंडल के 9 स्टेशनों पर लूप लाइनों का विस्तार हेतु 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं।