झांसी। प्रमुख सचिव सुरेश चंद्र श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए सोशल कार्यक्रमों के आयोजन, समस्त शिक्षण संस्थान व संस्थानों में संचालित परीक्षाएं, धरना प्रदर्शन, रैली आदि 2 अप्रैल तक स्थगित कर दी गयी हैं। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के साथ सुनिश्चित करने, भूमि विवाद, अवैध कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर निस्तारण करने, महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर तुरंत कार्रवाई करने व अपराधियों को सख्त धाराओं में जेल भेजने के निर्देश दिए।
उक्त उद्गार प्रमुख सचिव ने संपूर्ण समाधान दिवस टहरौली की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है स्वच्छता के साथ कार्य करें और कोरोना वायरस से स्वयं व परिवार को बचाएं। प्रमुख सचिव ने लोगों की समस्याएं सुनीं व इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोरोना वायरस के चलते प्रभारी डॉक्टर महेश चन्द्रा से जागरूकता के सम्बंध में जानकारी ली, ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रचार प्रसार, उपलब्ध पलंगों की संख्या और दबाओं की उपलब्धता के विषय में पूंछतांछ की। इसके उपरांत उन्होंने बंकापहाडी में गौशाला का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव के करीब 12 बजे जाने के बाद जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के सम्बंध में अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा कि आने बाले दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरस की रोकथाम के चलते सरकार बेहद सचेत है और स्कूल, कालेज, धार्मिक संस्थान, धरना, प्रदर्शन आदि पर भी रोक लगाई जा रही है। अधिकारियों को भी सचेत रहना पड़ेगा। जिलाधिकारी भी शिकायती पत्रों को लेने के बाद बीच बीच में सेनेटाइजर से हाथ साफ कर रहे थे। जिलाधिकारी शिकायतें काफी सख्त नजर आ रहे थे। इस दौरान कुल आये 177 शिकायतों में से 6 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
इस दौरान अधिवक्ता संघ टहरौली ने तहसील टहरौली में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना और तहसील में ट्रेजरी आफिस बन्द हो जाने पर स्टेट बैंक शाखा टहरौली में शासकीय चालान जमा करने हेतु अधीकृत करने का ज्ञापन दिया। आशीष उपाध्याय ने टहरौली के किले को पुरात्व विभाग के संरक्षण में लिए जाने, टहरौली नगर पंचायत, 2 नये ब्लॉक, समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र, फायर ब्रिगेड की स्थापना का ज्ञापन दिया। टहरौली किला के घासीराम समाधिया ने पुलिया निर्माण कराने, भारतीय किसान यूनियन के अखिलेश लिटौरिया, काशीप्रसाद राजपूत, बृजेश पटेरिया ने चना, मटर, मसूर, लाही के क्रय केन्द्र खुलवाने, तहसील टहरौली क्षेत्र अंतर्गत 2 नये विकास खण्ड खुलवाने, वर्ष 2019-20 खरीफ की फसल उर्द, तिल, मूंगफली का क्लेम दिये जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, उप जिलाधिकारी शशि भूषण सिंह, क्षेत्राधिकारी टहरौली हरीराम यादव, तहसीलदार लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित रहे।