झांसी । एन सी आर एम यू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी प्रांगण में 1974 को ए आई आर एफ द्वारा देश व्यापी रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर हड़ताल में शहीद हुए साथियों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित कर लाल सलाम के नारे लगाए गए। सभी साथियों को हड़ताल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान बताया गया कि इस हड़ताल में एन सी आर एम यू के महामंत्री कॉ आर डी यादव भी छिऊंकी, नैनी स्टेशन के ऑपरेटिंग, रनिंग, सी एण्ड डब्लू, इंजीनियरिंग विभाग के सैकड़ों साथियों के साथ गिरफ्तार होकर जेल गए, और 35 दिन नैनी जेल में बंद रहे इस हड़ताल के बाद परिस्थितियां बदलीं और सरकार द्वारा कर्मचारीयों को बोनस, पदोन्नति, उचित वेतन, सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियां और स्थाई नौकरी देने का काम हुआ।

हड़ताल की सिल्वर जुबली पुष्पांजलि कार्यक्रम में आर पी सिसौदिया, शशी कपूर, मनोज अग्रवाल,सुभांषु शर्मा, हेमंत कुमार, अविनाश सिंह, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, याकूब विजय कुमार सरिता श्रीवास्तव, सविता कुशवाहा, अनिल दिनकर, संजय श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, आर एस चौहान, हृदेश कुमार, राम गोपाल यादव, शशी कुमार, विभाष यादव, जीतेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह यादव, राम अवतार मीना, मस्त राम मीना, भगवत नारायण, राजेंद्र पाल, गोविंद, दयानंद, राकेश रंजन, राज कुमार, राम नरेश यादव, याकूब सहित कई साथी उपस्थिति रहे संचालन शाखा सचिव कॉ जगत पाल सिंह यादव ने किया