झांसी। भारतीय स्टेट बैंक भोजला मण्डी शाखा का शुभारम्भ डिव्यांशु रंजन उप महा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय कानपुर, सीपी तिवारी उपनिदेशक प्रशासन/विपणन मण्डी परिषद झांसी, संजीव कुमार मौर्य उप जिलाधिकारी सदर/सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति झांसी एवं पंकज कुमार शर्मा सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति झांसी के द्वारा किया गया।
इस अवसरपर राहुल क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि इस शाखा का शुभारम्भ मण्डी समिति के व्यापारियों व किसानों को मण्डी परिसर में ही बैकिंग सुविधाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध कराना उददेश्य है। उन्होंने बैंक के विभिन्न जमा,$ ऋण, बीमा उत्पादों की विशेषताओं के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उमेश गुप्ता अध्यक्ष कृषि मण्डी व्यापारी मण्डल, नितिन राठौर शाखा प्रबन्धक मण्डी शाखा, विकास वर्मा वरिष्ठ सहायक, आलोक श्रीवास्तव, रंजन प्रसाद मुख्य प्रबन्धक, रामेश्वर प्रसाद मुख्य प्रबन्धक, ऋच बिलगईंया प्रबन्धक मानव संसाधन, सुशील कुमार तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव उप प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे। संचालन हरिओम मुख्य प्रबन्धक व आभार नितिन राठौर शाखा प्रबन्धक ने व्यक्त किया।