झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक नितिन कुमार हमराह स्टाफ व डिटेक्टिव विंग झांसी ने मुखबिर खास की सूचना पर अवैध ई-टिकट दलालों की धरपकड़ हेतु नेशनल कम्प्यूटर नामक साइबर कै फा बीआईसी रोड झांसी में छापा मारा। इस कार्यवाही में उपरोक्त साइबर कैफे संचालक आरिफ खान पुत्र असगर खान निवासी अंदर ओरछा गेट कोतवाली झांसी को अवैध ई-टिकिटिंग दलाली के मामले में गिरफ्तार किया गया। पंूछतांछ व जांच में पता चला कि आरोपी अपनी 5 पर्सनल आईडी पर अनधिकृत रूप से ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को तय मूल्य से अधिक लेकर बेचता है। टीम ने 5 पर्सनल यूजर आईडी से 28 अदद यात्रा ई टिकट जिनकी कीमत 27834 रुपए को बरामद कर लिया और आरोपी को पकड़ कर उसके विरूद्ध रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक नितिन कुमार, मुलायम सिंह यादव, डिटेक्टिव विंग झांसी के सहा उप निरीक्षक बी0एस0 राजपूत, प्रधान आरक्षी रवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल ओमवीर, अब्दुल आरिफ , वी0सी0 अनुरागी, लोकेंद्र सिंह, डी0एस0 मीना रेलवे सुरक्षा बल झांसी स्टेशन व कांस्टेबल अरुण सिंह डिटेक्टिव विंग झांसी शामिल रहे।