झांसी। कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा इसके बचाव के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में साफ सफाई को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में उमरे के झांसी मंडल द्वारा इस दिशा पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मंडल में स्टेशनों पर क्लीनिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के संपर्क में आने की सभी स्थानों जैसे बुकिंग विंडो, बेंच, एस्केलेटर, रैम्प, एफओबी की रेलिंग, वाटर बूथ, टॉयलेट आदि की सफाई स्टीम क्लीनर द्वारा सेनेटाईज करके की जा रही है, प्रतिदिन गहन तरीके से पूरे स्टेशन की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही ट्रेन में भी कोच के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, टॉयलेट के नल, सीट, विंडोज आदि की उच्च स्तरीय सफाई किटाणुनाशक द्वारा की जा रही है। झांसी स्टेशन पर सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से गाडियों की सफाई की जा रही है। स्टेशन पर नियमित रूप से पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर उद्घोषणा द्वारा यात्रियों को बचाव के लिए विभिन्न सावधानियों के विषय में बताया जा रहा है। स्टेशन पर वेंडर्स एवं कुली को जागरूक किया गया, सभी कर्मचारियों को मास्क व हैण्ड सेनेटाईजर प्रदान किये गए हैं। स्टेशन पर नियमित रूप से पैम्फलेट, पोस्टर्स इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। झांसी मंडल इस महामारी से लडऩे में निरंतर प्रयासरत है।