झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस की रोकथान एवं इसके फलस्वरूप यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते हुए 22222 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 21, 24, 26, 31 मार्च को निरस्त किया गया है तथा 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-निजामुद्दीन को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 20, 23, 27, 30 मार्च को निरस्त किया गया है।