झांसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को झूठा साबित करते हुए बताया कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार पूर्ववर्ती यूपीए शासन के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को अपना बताकर शिलान्यास व उद्घाटन करने में लगी है। इसका ताजा उदाहरण मेडिकल कालेज का सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक है, यह यूपीए सरकार की देन है।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्त्यिाज हुसैन ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिट ब्लॉक का उद्घाटन करते हुये कहा कि उक्त कार्य वर्ष २०१६-१७ में स्वीकृत हुआ था जो कि गलत है। जब कि यह कार्य वर्ष २०१४ यूपीए सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था जिसकी घोषणा तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री गुलामनबी आजाद के मुख्य आतिथ्य व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की उपस्थिति में २८ फरवरी २०१४ को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आडोटोरियम में हुए समारोह में हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तृतीय चरण के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज झांसी के उन्नयन की घोषणा की गयी थी। कार्यक्रम का आयोजन तत्कालीन सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लव वर्मा द्वारा किया गया था। संचालन डा. सुनील तिवारी ने किया था। इस कार्यक्रम में मेडीकल कालेज के तत्कालीन प्राचार्य डा. महरौत्रा उपस्थित रहे। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार पूर्ववर्ती यूपीए शासन के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को अपना बताकर शिलान्यास व उद्घाटन करने में लगी है। यह सर्वविदित है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. सुशील नैय्यर के प्रयासों से झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल एवं चिकित्सालय की स्थापना हुई और इसके उच्चीकरण का कार्य यूपीए शासन कार्य में स्वीकृत हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी, डा सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।