झांसी। उमरे के झांसी रेल मंडल मुख्यालय में कोरोना वायरस ने आज उस समय तहलका मचा दिया जब डीआरएम आफिस के सीनियर डीईई आपरेटिंग कार्यालय के सीनियर क्लर्क के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद बच नहीं पाए और मौत का शिकार हो गए।

दरअसल, सीनियर डीईई आफिस में तैनात सीनियर क्लर्क मेहरोत्रा के कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबर से रविवार को सनसनी फ़ैल गई थी और सोमवार की सुबह से ही सीनियर डीईई टीआरओ के साथ ही सीनियर डीईई टीडी, सीनियर डीओएम आफिस को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही इन कार्यालयों को सेनेटाइज करा दिया गया। इतना ही नहीं डीआरएम आफिस के मुख्य द्वार पर सख्त चैकिंग शुरू कर दी गई। इसके अलावा पीड़ित सीनियर क्लर्क के सीधे या परोक्ष रूप से सम्पर्क में आए स्टाफ की सूची तैयार कर उन्हें होम क्वारंटीन करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद आज सीनियर क्लर्क की मौत हो गई। इस खबर से कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। पता चला है कि सीनियर क्लर्क के परिवार के कुछ सदस्य भी संक्रमित हैं।