झांसी। रेलवे बोर्ड द्वारा छोटी दूरी माल परिवहन को बढ़ावा प्रदान करने के उद्देश्य से नयी रियायत योजना प्रारंभ की है I उक्त योजना के अंतर्गत छोटी दूरी तय करने वाले माल परिवहन को सामान्य भाड़ा में कई स्लैब में रियायत प्रदान की गयी है I

योजना के अनुसार 0 से 50 किमी तक कि दूरी तय करने वाले माल परिवहन को सामान्य भाड़ा दर के अंतर्गत भाड़े में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी I इसी प्रकार 51 से 75 किमी तक कि दूरी हेतु माल परिवहन 25 प्रतिशत तथा 76 से 90 किमी तक कि दूरी हेतु 10 प्रतिशत की रियायत प्रदान की जाएगी I यह रियायत कोक व् कोयला, आयरन ओर, रेलवे मटेरियल कंसाईन्मेंट (RMC), मिलिट्री ट्रैफिक तथा कंटेनर कंसाईन्मेंट को छोडकर अन्य सभी कॉमोडिटी पर प्रदान की जाएगी I यह योजना दिनांक 01.07.20 से प्रारंभ की गयी है तथा दिनांक: 30.06.2021 तक वैध रहेगी I इस योजना के साथ अन्य किसी योजना के तेहत रियायत प्रदान नहीं की जाएगी I