झांसी। उमरे के झाँसी मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए माह जून में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रिकॉर्ड तोड़ औसतन 374 वैगन प्रतिदिन लदान का नया रिकॉर्ड स्थापित किया, इससे पहले सर्वाधिक लदान का औसत 366 वैगन प्रतिदिन माह जुलाई 2019 में रहा था I

माल परिवहन से मंडल ने जून माह रु. 66.30 करोड़ के राजस्व का अर्जन किया, जो की  पिछले वर्ष जून माह में प्राप्त राजस्व रु. 56.49 करोड़ से 17.36 अधिक रहा I इसी श्रंखला में फ़ूड ग्रेन लदान में भी अब तक के सर्वाधिक 63 रेक का लदान मंडल से जून माह में संपन्न हुआ, पिछला सर्वाधिक रिकॉर्ड 41 रैक का था जो की जुलाई 2017 में रहा I

22 जून को एक दिन में 595 वैगन के लदान से सर्वाधिक राजस्व 25402128 रुपए प्राप्त हुआ, पिछली बार का सर्वाधिक राजस्व 581 वैगन के लदान से 19 दिसम्बर 19 को प्राप्त हुआ था I इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा जून माह में ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत पूर्ण कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया, माह जून 2020 में 15 दिन 100 प्रतिशत समय-पालनता के साथ मासिक औसत 96.66 प्रतिशत समय-पालन का प्राप्त हुआ है I  इस प्रकार से समय-पालनता में मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया I यह प्रदर्शन जून माह में सम्पूर्ण भारतीय रेल में 16 वीं रैंक पर रहा I यह भी उल्लेखनीय है कि इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकथाम हेतु सम्बंधित सावधानियों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया गया, जैसे की सामजिक दूरी, फेस कवर, सैनीटाईजेशन आदि I