एसएसपी से की मण्डी चौकी इंचार्ज की गलत कार्यशैली की शिकायत, ज्ञापन सौंपा

झांसी। राष्ट्रभक्त संस्था के अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और मण्डी चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया। वहीं उन्होंने शहर कोतवाल की शिकायत एसएसपी से की।
राष्ट्रभक्त संस्था के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि मण्डी चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने जब से अपना कार्यभार ग्रहण किया है तब से पूरे क्षेत्र में अवैध कार्याें की बाढ़ आ गई है। अंचल अडजरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस कार्यालय के पीछे स्थित हनुमान मंदिर की पहाड़ी को एक सिपाही के सहयोग से भूमाफियाओं से मिलकर लगभग पांच करोड़ रूपये की खण्डों का अवैध खनन करवाया गया है। उन्होने कहा कि गोविन्द चौराहे से विपिन बिहारी इण्टर काॅलेज जाने वाले मार्ग पर प्राचीन शिवालय जो मड़िया महादेव के समकालीन गुसाईयों द्वारा निर्मित था उस मंदिर के शिखर को भूमाफियाओं से मिलकर तुड़वा दिया गया है और शिवलिंग को जमीन के अन्दर बंद कर दिया गया है। जिस पर तत्कालीन डीएम शिवसहाय अवस्थी ने तोड़फोड़ करने पर रोक लगाई थी। लाॅकडाउन का लाभ लेते हुए उस कार्य को पुनः शुरू करा दिया। ज्ञापन में अंचल अडजरिया ने मण्डी चौकी इंचार्ज पर मुकदमों की विवेचना में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि नई तहसील के सामने स्थित मंदिर के पीछे वाले रास्ते पर अवैध निर्माण करवाया गया है जिसकी शिकायत तहसील दिवस में करने के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होोंने बताया कि मण्डी चौकी क्षेत्र में खुलेआम अवैध रूप से शराब, शिवाजी नगर में भांग की दुकान पर गांजा बिक रहा है। इसमें पुलिस की मिलीभगत उजागर होती हैं। उन्होने बताया कि पिछले दिनों मण्डी चौकी इंचार्ज द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौंज की गयी थी जिस पर महिला ने सीओ सिटी को मण्डी चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। कसाई मण्डी में होने वाले जानवरों के कटान के सम्बन्ध मे अंचल अडजरिया ने बताया कि शहर कोतवाल सुनील तिवारी व मण्डी चौकी इंचार्ज क्षेत्र का बहाना बनाकर इस प्रकरण से अपना पीछा छुटा रहे हैं। जिसके कारण कसाई मण्डी से अवैध रूप से जानवर काटे जा रहे हैं। उन्होने मण्डी चौकी इलाके में आॅनालाइन सटटा संचालक को संरक्षण देने का आरोप लगाया। राष्ट्रभक्त संस्था के सभी कार्यकर्तााओं ने एसएसपी से उक्त समस्याओं को दूर करने तथा जांच के पूरी होने तक शहर कोतवाल व मण्डी चौकी इंचार्ज को अपने वर्तमान पद से हटाये जाने की मांग की। इस दौरान जयदीप, राजेश नायक, आकाश, पुरुकेश अमरया, छोटू, अमर, रवि खटीक, विपिन खटीक, रोहन शाक्य, अनुज बाल्मिक आदि उपस्थित रहे।