झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर घटना में शहीद हुए सिपाही सुल्तान सिंह के परिवार से ग्राम भोजला में मिल कर उनके परिवार को ढाढस बंधाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परिवार को प्रियंका गांधी का संदेश सुनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के बाद शहीद सुल्तान सिंह ने गांव का नाम पुन: अमर किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव ने कहा कि भोजला गांव में शहीद सुल्तान सिंह की मूर्ति लगाएंगे। इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि भोजला गांव में शहीद सुल्तान सिंह के नाम से पार्क बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर अफजाल हुसैन, झलकारी बाई के वंशज रूपेश विद्यार्थी, अमीरचंद आर्य मौजूद रहे।