झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि उत्तर रेलवे के हरिद्वार-लक्सर खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्य के कारण कई गाडिय़ों का निरस्तीकरण किया गया है। इसमें 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 16 व 17 अक्टूबर, 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 15 व 16 अक्टूबर को निरस्त की जा रही है। 01701 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 16 अक्टूबर, 01702 हावड़ा-जबलपुर स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 17 अक्टूबर को निरस्त की जा रही है। 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 19 व 20 अक्टूबर, 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 17 व 18 अक्टूबर को निरस्त की जा रही है ।
इसके अलावा 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 14 व 17 व 21 अक्टूबर को निजामुद्दीन एवं हरिद्वार के मध्य निरस्त की जा रही है अब यह गाड़ी निजामुद्दीन तक ही जाएगी। 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 15, 18, 22 अक्टूबर को हरिद्वार एवं निजामुद्दीन के मध्य निरस्त की जा रही है अब यह गाड़ी निजामुद्दीन से अपने गंतव्य स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। 12687 मदुरई-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 13 व 16 अक्टूबर को निजामुद्दीन एवं देहरादून के मध्य निरस्त की जा रही है अब यह गाड़ी निजामुद्दीन तक ही जाएगी। 12688 देहरादून-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 14 व 18 अक्टूबर को देहरादून एवं निजामुद्दीन के मध्य निरस्त की जा रही है अब यह गाड़ी निजामुद्दीन से अपने गंतव्य स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी।