- आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग के छापे से अफरा-तफरी
झांसी। आरपीएफ निरीक्षक डिटेक्टिव विंग एसएन पाटीदार, उप निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ आरक्षी बीसी अनुरागी, सहायक उप निरीक्षक बीएस राजपूत डिटेक्टिव विंग झॉंसी हमराह आरक्षी अरुण कुमार सिंह, आरक्षी राघवेंद्र सिंह द्वारा मऊरानीपुर से दो व्यक्ति सुधाकर सेन पुत्र स्व: गौरीशंकर सेन निवासी मुहल्ला पटवारीपुरा मऊरानीपुर व राजीव कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला गॉधीगंज पुलिस चौकी के पीछे मऊरानीपुर थाना कोतवाली मऊरानीपुर जिला झांसी उ0प्र0 को रेलवे यात्रा ई टिकट का अवैध व्यापार करते पकड़ा गया।
पकड़े गए सुधाकर के पास आगामी तथा पिछले 143 अदद ई टिकट मिले। इनमें आगामी यात्रा के 8 ई टिकट (कीमत 8545 रुपए) व अतीत की यात्रा के 135 अदद ई टिकट (कीमत 116059 रुपए) पाए गए। इसके अतिरिक्त उसके एसबीआई खाते से 2,33,134 रुपए का आईआरसीटीसी से जनवरी 19 से अब तक का ट्रांजेक्शन पाया गया। इस तरह कुल अवैध ट्रांजेक्शन 3,57,738 रुपए का पाया गया। इसके अलावा राजीव के पास कुल आगामी तथा पिछले 32 अदद ई टिकट जिसमें आगामी यात्रा के 02 ई टिकट (कीमत 3440 रुपए) व पिछले यात्रा के 30 अदद ई टिकट (कीमत 32430 रुपए) पाए गए। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा अंतर्गत 143 रेलवे एक्ट के तहत झॉंसी रेसुब पोस्ट पर मामला पंजीकृत किया गया। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
