झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेल झांसी खेल समिति के तत्वाधान में एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा किया गया है।

प्रारम्भ में खेल संरक्षक उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (आर) द्वारा मुख्य कारखाना प्रबन्धक का स्वागत किया। इसी क्रम में खेल समिति के सचिव संजीव परिहार ने खेल संरक्षक उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (आर) का स्वागत किया इसके पश्चात क्रिकेट सचिव आशीष शर्मा ने मुख्य कारखाना प्रबन्धक का स्वागत किया।

उक्त प्रतियोगिता का प्रथम मैच ऑफिसर्स VS सुपरवाइजर्स टीम व स्टोर VS एकाउन्ट टीम के मध्य खेला गया जिसमें ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स की टीम ने टाॅस जीत कर बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर्स में 08 विकेट खोकर कुल 152 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, इसके जबाव में स्टोर एकाउन्ट टीम ने बल्लेवाजी करते हुये 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर प्रतियोगिता का प्रथम मैच जीत लिया, .स्टोर एकाउन्ट टीम के हिम्मत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे इन्होने 46 रन की शानदार पारी खेली व 3 विकेट भी लिये एवं श्री अजय के 76 रनो का टीम को जीताने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस मैच के अम्पायर जे.पी.सिंह, कुनाल गोस्वामी व जीतेन्द्र शर्मा रहे। स्कोरिंग कार्या.अधी. अमित कुमार व मैच की कॉमट्री सागर तिवारी के द्वारा की गई। ग्राउन्ड मेन्टेनेन्स में अनिल जैकब, मो. इसरार, सचिन शिवहरे, सुखदेव सिंह, गोकुल जनौटी आदि का सहयोग रहा।

इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजी./आई शिवेन्द्र, उप मुख्य इलैक्ट्रिकल इंजीनियर अशोकप्रिय गौतम, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष शुक्ला, उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/जी.एस.डी. बी.आर. मीना, कुलदीप, सहा. कार्य प्रबन्धक विद्यासागर, पारस यादव, एनसीआरईएस, एनसीआरएमयू, एस.सी/एस.टी. एसो., यू.एम.आर.के.एस. आदि संगठनों के सदस्य व पी.एस.टू सी.डब्लू.एम. एम.एस.सिन्हा, टी.ए.टू सी.डब्लू.एम आफाक अहमद आदि उपस्थित रहे। एस.एस.ई. स्वर्ण सिंह ठाकुर जिन्होने संचालन किया व खेल कोषाध्यक्ष एडवर्ड किन्टर व कार्या.अधी. नितेश गुप्ता जिन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का अगला मैच 8 फरवरी को 12ः30 बजे पेन्ट शाॅप, सी.डब्लू.एम. ऑफिस, प्रोत्साहन, मिलराई संयुक्त टीम व मशीन, व्हील, बीएसएस., ट्रॉली, ई.डी.पी., आरएफएण्डपी, निरीक्षण संयुक्त टीम के मध्य खेला जायेगा।