झांसी । विगत दिवस अमेरिका सरकार द्वारा भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुये और उन्हें सेना के विमान से हथकड़ी और बेड़ी लगाकर भारत भेज कर अपमान करने के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हथकड़ी लगाकर झांसी के इलाइट चौराहा पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “बेड़ियों में हिन्दुस्तान, नहीं सहेगा ये अपमान” नारे के साथ ट्रंप सरकार द्वारा किये गए भारत के अपमान पर मोदी सरकार की चुप्पी की आलोचना की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनका यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक देश के प्रधानमंत्री इस पर अपना बयान जारी नहीं करते।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार ट्रंप ने भारतीय वीर सपूतों को हाथों में हथकड़ी बेड़ियां डालकर भेजा यह निंदनीय घटना है। वीर सपूतों का अपमान किया जा रहा और सरकार चुप बैठी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ट्रंप की इस निंदनीय हरकत पर सरकार को अपना बयान जारी करना चाहिए अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा।