पुरातन छात्र समिति के प्रयास से कोठारी हाल खाली हुआ, कालेज का कब्जा
झांसी। पुरातन छात्र समिति, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी का कार्यक्रम अब और भव्य हो गया है। बुन्देलखण्ड कॉलेज का स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह 12 जुलाई को पूर्वान्ह 11:00 बजे प्रो. शेर सिंह कोठारी हॉल में विशेष साज-सज्जा के साथ भव्यता से आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि पुरातन छात्र समिति की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रशासन के कब्जे से कोठारी हाल को मुक्त कराया। इससे समारोह की रौनक बढ़ गई है।
आज पुरातन छात्र समिति के पदाधिकारियों ने नवीन कार्यक्रम स्थल कोठारी हाल का निरीक्षण करते हुए मंच, बैठक व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, सम्मान समारोह के लिए जोर-शोर पर आयोजन की तैयारियां का जायजा लिया। मालूम हो कि स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह पहले स्वर्ण जयन्ती सभागार में होना निश्चित हुआ था। इसी दौरान पुरातन छात्र समिति द्वारा आयोजन की भव्यता को देखते हुए जिलाधिकारी को कई वर्षों से निर्वाचन सम्बन्धी चुनाव सामग्री से भरे कोठारी हॉल को खाली कराने का मांग पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने तत्परता से कोठारी हॉल खाली करवा दिया।
गुरूवार को कोठारी हॉल खाली हुआ और शुक्रवार को जोर-शोर की तैयारियों के साथ शनिवार 12 जुलाई के आयोजन के लिए आकर्षक एवं व्यवस्थित बना दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धमंत्री मनोहर लाल बाजपेयी, अध्यक्ष डॉ. केशभान सिंह पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, सचिव विवेक बाजपेयी, डॉ. सुदर्शन शिवहरे, डॉ. अरविन्द सिंह परमार, हरीश लाला, डॉ. मनमोहन मनु, प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो. एल.सी. साहू, मिलन किशोर गुप्ता, शैलेन्द्र प्रातप सिंह, चन्द्रभान राय, नितिन बाजपेयी, अमित पचौरी, नीलू साहू, अनुराधा सिंह, नरेश बिलाटिया, मनीराम कुशवाहा, नन्दकिशोर भिलवारे आदि उपस्थित रहे। कोठारी हॉल खाली करवाने एवं विशेष साज-सज्जा के लिए बुन्देलखण्ड कॉलेज के प्राचार्य एवं समिति के मुख्य संरक्षक प्रो. एस.के. राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मालूम हो कि 12 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे प्रो. शेर सिंह कोठारी हॉल में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय की स्थापना से आपातकाल तक के छात्रसंघ अध्यक्ष, विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली विभूतियों का, सेवानिवृत्त प्राचार्यो व आचार्यों का एवं यूजीसी नेट तथा विभिन्न संकायों में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।