झांसी। जनपद में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है वहीं फसलें तो चौपट हो ही रहीं हैं वहीं आसमानी बिजली गिरने से लोग जाने भी गंवा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को रक्सा व मऊरानीपुर छह ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। मृतकों व घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

ऐसा ही एक मामला रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुरा में प्रकाश में आया है। यहां दोपहर लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे तीन युवक चपेट में आ गए। इसके कारण गोविंद सिंह राजपूत ( 49 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेम सिंह राजपूत (24 वर्ष) व लक्ष्मण राजपूत (32 वर्ष)  गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें मौके पर ही राहगीरों ने देख लिया और तुरंत घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

इसके अलावा मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से कांति (22वर्ष) पत्नी- संतोष, निकिता (17 वर्ष ) पुत्री- संतोष, पिंकी देवी (25 वर्ष) पत्नी- महेश चंद्र सभी निवासी इटायलव व कुंजन (36 वर्ष) पत्नी-केशव दास निवासी भदरवारा एवं वनपुरा में चरण सिंह (35) की मौत हो गई जबकि भारती पुत्री रमेश उम्र 19 वर्ष, गीता पुत्री रामप्रसाद 20 वर्ष, मानवेंद्र पुत्र हरीश चंद्र 13 वर्ष, खुशबू पुत्री राम प्रसाद 16वर्ष, पार्वती पत्नी परमलाल 50 वर्ष समस्त निवासीगण – इटायल घायल हो गए। इन सभी का इलाज chc मऊरानीपुर में चल रहा है।

मऊरानीपुर तहसील के ग्राम इटायल में बिजली गिरने से निकिता (17), पिंकी देवी (26) व क्रांति (24) की मौत हो गई। जबकि, भदरवारा में गाज गिरने से काजल (36) तथा वनपुरा में चरण सिंह (35) की मौत हो गई।

गांव में भारी वर्षा व आकाशीय विद्युत के संबंध में मुनादी कराने, ग्राम प्रधानों को सतर्क करने तथा दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश सभी SDM व तहसीलदार को निर्देश दिए गए है ।