झांसी। गरीब कन्याओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये संचालित संस्था ऐ रे सखी को आज अध्यक्षा सजनीता परवार व सचिव राजीव शर्मा ने रोटरी क्लब र झाँसी रानी की ओर से दो ऑटोमेटिक सिलाई मशीन भेंट की।
आचार्य राजकुमार ने बताया कि खालसा स्कूल के पास स्थित आदिवासी परिवार की कन्याओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऐ रे सखी संस्था सिलाई-कढ़ाई केंद्र का संचालन कर रही है। कोविड-19 के इस दौर में ये बालिकाएं फेसमास्क का निर्माण कर रही हैं जिससे इनके परिवार की आजीविका का प्रबंध हो रहा है। ऐसे में रोटरी क्लब रानी झाँसी के संज्ञान में आया कि यहां सिलाई मशीन की संख्या बढ़ जाये तो इन लड़कियों का कार्य सुगम हो जाएगा। इस पर क्लब ने आज 2 ऑटोमेटिक सिलाई मशीन ऐ रे सखी संस्था को भेंट की। इस मौक़े पर रोटरी क्लब झाँसी रानी की अध्यक्षा सजनीता परवार, सचिव राजीव शर्मा, विद्रुम शर्मा , देवप्रिया उक्सा आदि उपस्थित रहे।











