झांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एल-1हॉस्पिटल बरुआसागर में लगातार साफ-सफाई व भोजन आदि की शिकायतों को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने एमओआईसी को तत्काल हटाते हुए वार्ड बॉय तथा स्वीपर को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट व कड़े संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए सभी अपना शत प्रतिशत योगदान दें। यदि ड्यूटी में लापरवाही या कार्य संपादन में गड़बड़ी मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम ओ आई सी डॉ राहुल गुप्ता को तत्काल हटाए जाने के निर्देश देते हुए उन्हें गरौठा तृतीय मेडिकल ऑफिसर के पद पर भेजे जाने के निर्देश दिए। बरुआसागर एल -1 हॉस्पिटल में लगातार साफ सफाई की शिकायतों तथा अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वीपर हेमंत एवं वार्ड बॉय श्रीमती उर्मिला निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर में गुणवत्ता के साथ साफ सफाई हेतु ठेके के माध्यम से नामित एजेंसी द्वारा साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर एल-1 हॉस्पिटल में भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु महिला स्वयं सहायता समूह की मदद लिए जाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बरुआसागर एल-1 हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं को मीडिया में उजागर किया गया था। इसे मैैैैनेज करने की कोशिश की गई, कििंतु हकीकत छिप नहीं सकी। इसके बाद उक्त कार्य्रवाई की गई।












