पिट्ठू बैग में मिला 6.200 किग्रा गांजा, दिल्ली ले जा रहा था 

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर Operation Narcos के तहत रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, रेसुब क्राइम विंग (डी.एंड आई.) झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा 1 गाॅजा तस्कर को 6.200 किग्रा गांजे (कीमत रुपये 62,000/-) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झांसी, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में ट्रेनों से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 29 जुलाई को निरीक्षक आरके कौशिक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झांसी के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व निरीक्षक पंकज पांडेय जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर चैकिंग की जा रही थी तभी निर्माणधीन पैदल पुल से 50 कदम दूर दिल्ली एंड से 1गांजा तस्कर को 1 पिट्ठू बैग में 6.200 किग्रा गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 श्री चक्रधर साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गोपीनाथपुर थाना खुर्दा जिला पूरी (उड़ीसा) बताया। उसका कहना था कि वह गांजा की खेप को उड़ीसा से दिल्ली लेकर जा रहा था। ट्रेन बदलने के लिए झांसी स्टेशन पर उतरा था कि इसी दौरान पकड़ लिया गया। थाना जीआरपी झांसी में आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झाॅसी से उ.नि. जितेंद्र सिंह यादव, प्र.आ. बजरंगी लाल, आ. हेमन्त कुमार। डिटेक्टिव विंग झांसी से प्र.आ. विजय बहादुर राम, आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जीआरपी झांसी से उ.नि. संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, प्र.आ.चंद्रदेव, शिव प्रताप सिंह, आ. राहुल कुमार।