कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग : झांसी व्यापार मंडल द्वारा संकल्प सतर्कता अभियान का शुभारंभ

झांसी। मंगलवार को झाँसी व्यापार मंडल उ. प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में झाँसी में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए संकल्प एवं सतर्कता अभियान सीपरी बाजार से प्रारंभ हुआ जिसके तहत सीपरी की भिन्न भिन्न ट्रेडों की समस्त दुकानों पर व्यापार मंडल द्वारा मास्क के पैकेट दिए गए जिसे हर दुकानदार नाम मात्र की दर ₹5 में दो मास्क की कीमत से बेचेगा व अन्य जरूरतमंद जो यह कीमत भी अदा ना कर सके उसे सम्मान के साथ मुफ्त मास्क देगा ! इस मौके पर संगठन द्वारा प्रत्येक व्यापारी को वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ शासन प्रशासन के द्वारा जारी समस्त निर्देशों के पालन के लिए संकल्प दिलाया गया इस संकल्प पत्र को व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान पर लगाया व आम जनता को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली यह अभियान बुधवार को अन्य बाजारों से होकर झाँसी कि प्रत्येक दुकान पर पहुंचेगा। जल्द ही झाँसी की हर दुकान पर ₹5 में 2 मास्क मिलने लगेंगे। संरक्षक प्रभु दयाल साहू ने कहा कि मुफ्त में मिली किसी भी चीज का हम उतना सम्मान नहीं करते हैं जितना कि पैसे से खरीदे सामान का इसी भावना से ओतप्रोत होकर व्यापार मंडल केवल लागत की कीमत लेकर बाजारों में मास्क कम कीमत पर हर दुकान पर उपलब्ध करा रहा है। इस मौके पर विशेष रुप से प्रदेश कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, कोर कमेटी सदस्य अविनाश माते ,सत्येंद्र बुटोलिया, नरेंद्र अग्रवाल, सिपरी बाजार व्यापार मंडल महासमिति के संयोजक संजय चड्डा, अध्यक्ष उदय सोनी, महामंत्री बलवीर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा मोटे, किराना बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुड्डू चौरसिया ,महामंत्री राकेश दुबे, पवन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।