आरोप : झाँसी में मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज दिन प्रति दिन मौत से जूझता रहा

झाँसी। शासन प्रशासन कितने ही दावे करे पर झाँसी के मलबा मेडिकल कॉलेज कोविड 19 स्टाफ की घोर लापरवाही को उजागर करते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे एक वीडियो ने दावों की पोल खोल कर रख दी है। इस वीडियो में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड 19 मरीज ने स्टाफ की लापरवाही से दिन प्रति दिन मौत की तड़प उजागर करते हुए सवाल खड़े कर मरने से पहले स्वास्थ विभाग की पोल खोल कर रख दी है। वीडियो में व्यक्ति डॉक्टरों की लापरवाही से रू-व-रू करा रहा है। बताते चले कि झाँसी के मउरानीपुर तहसील के दमेले चौक में रहने वाले संजय गेंडा 15 दिनों पहले ही कोरोना का इलाज कराने के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। संजय की पत्नी और बेटी भी कोरोना पोसिटिव थी जिनका इलाज बरुआसागर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतक संजय के 10 साल के बेटे को होम कोरंटीन किया गया है। व्यक्ति ने मरने से पहले वीडियो बनाकर अपना दर्द बताया था जो उसके मरने के बाद वायरल हुआ। संजय के इस वायरल वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। आज मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया कि स्टाफ की लापरवाही से मृतक दिन प्रति दिन मौत से तड़पता रहा, न ध्यान दिया न परिजनों को खबर दी। हताश होकर उसने 27 को हकीकत का वीडियो वायरल किया और कुछ समय बाद जीवन के लिए जंग हार गया। परिजनों ने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ताकि कोई दूसरा इस तरह तड़प कर जिंदगी की जंग न हार जाए। गौरतलब है कि यहां की स्वास्थ व्यवस्था सवालों के घेरे में रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने झाँसी को दौरा भी किया था और सुधार के निर्देश दिए थे।
इस मामले में CMO डॉ जी. के. निगम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी।