झांसी। चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर रेलवे भी सचेत हो गई है। मण्डलीय रेलवे अस्पताल में आज आयोजित कोरोना वायरस के सम्बंध में जन जागरूकता संगोष्ठी में इसके बचाव के उपाय बताए गए। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला महिला चिकित्सालय के डॉक्टर संदीप जैन ने कोरोना वायर के बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अभी इसका कोई इलाज नही है। केवल साफ सफाई से इसकी रोकथाम की जा सकती है। हाथ मिलाने से बचने के अलावा मुंह पर मास्क लगाकर रहने की सलाह देते हुए डॉ जैन ने कहा कि विश्व मे अभी इसकी कोई दवा विकसित नही की गई है।
रेलवे हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश चन्द्र ने कहा कि इस वायरस से केवल सावधानी से ही बचा जा सकता है। अभी यह जरूर ला ईलाज है, लेकिन बड़े स्तर पर विदेश की 36 बड़ी दवा कम्पनी इसे लेकर लगातार प्रयोग कर रहीं हैं। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम आना चाहिए। डॉ चन्द्र ने कहा कि यह वायरस जमीन पर रहता है इसलिए बेहतर साफ सफाई से ही इसका काफ ी हद तक बचाव हो सकता है। मुंह में हमेशा मास्क लगा कर रहें, हाथों को डिटोल से अच्छी तरह से साफ करें, जितना सम्भव हो सके उतना सेनिटाइजर का उपयोग करें। जैसे ही मौसम में बदलाव आएगा स्वत: ही इस वायरस का प्रकोप खत्म होता जाएगा। संगोष्ठी में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन के गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व मरीज उपस्थित रहे।