झांसी। झांसी मीडिया क्लब 2020 के निर्वाचन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ हो गई। इसी क्रम में आज पत्रकार भवन में 6 सदस्यीय एल्डर्स कमेटी की देखरेख में अध्यक्ष समेत सभी पदो ंके लिए नामाकंन व जांच प्रक्रिया पूर्ण हुई।
कोतवाली स्थित पत्रकार भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नामाकंत्र पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। एल्डर्स कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा, शशांक त्रिपाठी, कमलेश बिहारी पाण्डेय, रामकिशन अकेला, पीएन दुबे व रामकुमार साहू रहे। वही दोपहर करीब सवा एक बजे सभी पदों के उम्मीदवार अपने समर्थकों के जुलूस के साथ ढोल की धमक पर पत्रकार भवन पहुंचे। इस दौरान प्रत्याशियों ने विविध पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन पत्र भरने के बाद जमा कर दिए गए। इसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा, शकील खान व अजय झा ने अपने दो-दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र एल्डर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किये। इसके अलावा महामंत्री पद पर हेमेन्द्र ठाकुर व विष्णु दुबे, उपाध्यक्ष पद पर रवि शर्मा, दीपक चौहान व मनीष अली, संगठन मंत्री पद पर इमरान खान, राहुल उपाध्याय व अतुल वर्मा, प्रचार मंत्री पद पर रोहित झा व राजीव कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर रानू साहू, प्रभात साहनी व नीरज साहू, आय व्यय निरीक्षक पद पर भूपेन्द्र रायकवार, आलोक श्रीवास्तव, पंकज भारती, अजीत चौधरी व कलाम कुरैशी ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं कार्य कार्यकारिणी सदस्यों में रवि साहू, मुकेश तिवारी, राहुल कोष्ठा, पवन दीप सिंह, अमित रावत, अरवाज दानिश, भरत कुलश्रेष्ठ, अरमान राईन, विपिन सिंह, अरूण गुप्ता, उदय नारायण कुशवाहा, मुकेश झा, सूरज कुमार, रामनरेश शर्मा, नीलेश उदैनिया, आफरीन खान, दुर्गाशंकर दीक्षित, आर्पित शर्मा व देवेन्द्र सिंह अहिरवार नामाकंन किये। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गयी। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। बुधवार को पत्रकार भवन में नाम वापसी दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी।