जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

झांसी बरुआसागर। फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सम्बद्ध उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वाधान में कंपनी बाग बरुआसागर में आयोजित स्कूल खेल महाकुम्भ का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हैप्पी चावला ने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल विशेषज्ञ ब्रजेन्द्र यादव, अमर सिंह कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा फुटेरा प्रधान मीनू उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि ने  कहा कि फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन प्रधानमंत्री के सपने खेलो इंडिया फिट इंडिया को साकार करने में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य जमीनी स्तर से कर रहा है, क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को मंच दे रहा है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निर्माणधीन स्टेडियम को जल्द चालू कराने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे एवम जल्द स्टेडियम को पुनः चालू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्कूल खेल महाकुम्भ जैसी प्रतियोगिता अवश्य ही युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी ।

फाउंडेशन चेयरमैन एवम कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे हैप्पी चावल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से खेल मैदान में खिलाड़ियों के ठहरने हेतु एक हॉल का निर्माण करवाने की बात कही। आज समापन में टीम गेम में बालक वर्ग सीनियर खो खो में पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कालेज ने संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल को 6 अंकों से हराया वहीं खो खो सीनियर बालिका वर्ग में पंडित पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कॉलेज ने 18 अंकों से विजयी रही, खो खो जूनियर बालक वर्ग में पंडित आर डी त्रिपाठी ने संस्कृति संस्कार को फाइनल मैच में 13-12 अंकों के रोमांचक मैच में एक अंक से जीत दर्ज की एवम विजेता बना, खो खो जूनियर बालिका वर्ग में पंडित जी पी नायक पब्लिक स्कूल ने पायोनियर कान्वेंट पब्लिक स्कूल को 8 अंको से हराया एवं विजेता बना।

रस्साकस्सी सीनियर वर्ग बालक में 2-1अंको से पायोनियर विजेता एवम ए पी पब्लिक स्कूल उपविजेता बना वही बालक वर्ग कबड्डी सीनियर में संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल विजेता बना एवम पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कॉलेज उपविजेता बना। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में पंडित आर डी त्रिपाठी 16 अंकों से विजेता एवम संस्कृति संस्कार उपविजेता बना। वहीं एथलेटिक्स में प्रत्येक विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा खासकर छोटे बच्चों की लेमन रेस, सेक रेस आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों द्वारा सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके सभी स्कूल प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ, अमरदीप कुशवाहा, ठाकुरदास, धरेंद्र, सिंकू परिहार, अविनाश, जयदेवी, श्वेता राय, अनुराग सिंह चंदेल, अभय सिंह सैंगर, आशिफ खान वीरेंद्र सिंह अभिषेक कुशवाहा चंचल विश्वकर्मा सुमित मोनू सागर देवेन्द्र कुशवाहा आयत वर्षा पंकज अचला दीक्षा आकाश देवेन्द्र राजपूत सुमित अनुज आदि लोग उपस्थित रहे