झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी के विकास के दावों को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सदर बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए भाजपा प्रत्याशी से पूछा है कि वह सदर बाजार के लोगों को यह बताएं कि उन्होंने विधायक निधि से सदर बाजार क्षेत्र में कितना काम कराया है। सच्चाई यह है कि विधायक निधि से एक सड़क भी सदर बाजार क्षेत्र में नई पड़ी। उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट क्षेत्र होने के बाद भी यहां छुट्टा जानवरों का आतंक है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छुट्टा जानवरों को लेकर योजनाओं के बड़े-बड़े दावे कर रही है। बजट में करोड़ों रुपया इन योजनाओं के नाम पर कागजों में खर्च हो रहा है, लेकिन धरातल पर हकीकत बेहद कड़वी है। सच्चा चिरगांव, बरल, बबीना, खजराहा आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यशपाल ने बेरोजगारी के मामले पर भाजपा को निशाने पर रखा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में 32 लाख बेरोजगारों को नौकरियां देने की बात कही गई है। अब जनता फैसला करेगी कि किसके पास युवाओं के भविष्य का विजन है और किसके पास गोबर बेचने और पकोड़े तलने का। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त आंधी चल रही है और इस आंधी में भारतीय जनता पार्टी का सफाया तय है। यह चुनाव सच्चाई तथा भ्रम फैलाने वालों के बीच में है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि भाजपा के लोग अब गुमराह करेंगे, लेकिन उन्हें गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है। हार सामने देखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बौखलाने लगे हैं और इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हिंसात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कराने लगे हैं।

यशपाल सिंह यादव ने आम जनता से साइकिल का बटन दबाकर 20 फरवरी को होने वाले मतदान में वोट देकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फैसले की घड़ी है। आपका वोट जनता का भविष्य तय करेगा इसलिए सपा को वोट देकर विजय बनाएं, ताकि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में गायब हुई खुशहाली फिर से वापस लाई जा सके।