– बबीना के चिन्हित गांव की कार्य योजना अंतिम चरण में, एजेंसी द्वारा किया जाएगा सर्वे

झांसी। जू़म वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुंदेलखंड विशेष रूप से विकास खंड बबीना में पानी के इंतजाम की परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के जल संसाधन मंत्रालय के बीच “प्लान ऑफ को-ऑपरेशन” (सहयोग योजना) पर चर्चा की गई। बताया गया कि इस योजना में झांसी के बबीना के चिन्हित गांव की कार्य योजना अंतिम चरण में है, एजेंसी द्वारा किया जाएगा सर्वे।
गौरतलब है कि इस परियोजना पर 20 अगस्त 2019 को इजरायल से समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। बुंदेलखंड में पानी के संकट से जूझ रहे क्षेत्र के लिए यह परियोजना बहुत कारगर है। उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के सहयोग से इस इलाके को पानी के संकट से उबारने में मदद मिलेगी और बुंदेलखंड विशेष रूप से बबीना क्षेत्र जो गर्मियों में पेयजल की समस्या से जूझता है, उसे समस्या से निजात भी मिल सकेगी। बुंदेलखंड में जल प्रबंधन के क्षेत्र में दीर्घकालिक सुधार के लिए “प्लान ऑफ को-ऑपरेशन” के जरिए “इंडिया इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट” (भारत इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना) इजराइल विकसित कर रहा है।
आज एनआईसी झांसी में ज़ूम कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई और वर्किंग ग्रुप की बैठक में इजराइल की ओर से डेन अलूफ व उनकी टीम शामिल हुई और उत्तर प्रदेश की ओर से निर्देशक भूगर्भ जल विभाग वीके उपाध्याय, निदेशक कृषि, सिंचाई विभागाध्यक्ष एवं झांसी से जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बैठक में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है इसमें प्रशासन आवश्यकतानुसार पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने इजरायल दल को क्षेत्र में मौके पर आकर क्षेत्र का सर्वे करने का सुझाव दिया ताकि जो कार्य किया जाना है उसे गति के साथ पूरा किया जा सके। इजराइल की ओर से टीम लीडर डेन अलूफ ने बताया कि कार्य के लिए तीन कंपनियों में से एक कंपनी का चयन कर लिया गया है और शीघ्र ही आगे की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। वर्किंग ग्रुप की बैठक में उन्होंने बताया कि विकासखंड बबीना में पहुंज नदी से सिंचाई के क्षेत्र में कार्य योजना तैयार करके इस कार्य को पूर्णता जमीनी रूप देना है, इस विषय में ज़ूम कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में अवगत कराया। एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता बेतवा उमेश कुमार, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग शशांक सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री के के सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित है।