झांसी। जनपद के मोंठ नगर पालिका क्षेत्र के अखाड़ापुरा में पटे हुए तालाब की खुदाई को लेकर लगे आरोपोों पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूूत के सफाई पेश कर खुद को पाक-साफ साबित करने व पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह को कठघरे में खड़ा कर तमाम आरोप लगाए जाने के जवाब में आज पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह भी मैैदान में उतर आए। दीप नारायण ने कहा कि तालाब वाली जमीन से मेरा कोई वास्ता नहीं था और ना है, ना ही भविष्य में होगा, बावजूद इसके आरोपित किया जा रहा है कि इस जमीन पर दीपक की निगाह है। उन्होंने दावा किया कि आरोप साबित कर देें तो राजनीति छोड़ दूंगा अंयथा जवाहर को राजनीति छोड़ना पड़े़ेगी। दीपक ने यह भी कहा कि नगर पंचायत की जमीन से जो मिट्टी जबरन निकााल कर बेेेची गई है इसकी जांच होनी चाहिए। मिट्टी को कहां कहां बेचा गया इन सारी बातों के तहत मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दीप नारायण ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत की जमीन में खुदाई कर मिट्टी निकाली गई और उसे जगह-जगह जाकर बेचा गया, इस तरह का काम पहले गुरसराय में भी किया जा चुका है, एरच का बांध रुकवा दिया। यदि यह बांध बन जाता तो जनता खुशहाल होती। उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाया और हमला बोलते हुए कहा आप सड़कें, बांध बनवाइये मैं आपके साथ हूं लेकिन झूठ की राजनीति करना बंद कर दीजिए। जनता माफ नहीं करेगी।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया की वर्तमान विधायक 3 साल में कोई विकास कार्य नहीं करवा पाए हैं, अपनी कमियों को छुपाने के लिए जबरन समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। दीपक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन और अन्य मामलों की पहले शिकायत की जाती है और बाद में मामला सेट कर लिया जाता है। इसके बाद शिकायत अपने आप ही खत्म हो जाती है, इस तरह से आम जनता की गाढ़ी कमाई का बंदरबांट किया जा रहा है। झूठी शिकायतों के बल पर कब तक बदनाम किया जाएगा, अगर गरौठा विधायक वाकई तालाब बनाना चाहते हैं तो उनका सहयोग करने को समाजवादी पार्टी तैयार है, जितना पैसा गरौठा विधायक अपनी विधायक निधि से खर्च करेंगे, उससे ज्यादा पैसा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र कर कर उस योजना में भेंट करेंगे।

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में लाखों प्रवासी मजदूर आए हैं इसके बावजूद एलएनटी, जेसीबी से तालाब में खुदाई का काम कराया जा रहा था इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि विधायक जवाहर लाल सरकारी आदेश की परवाह नहीं करते। उन्होंने बताया कि जब तालाब के लिए नगर पंचायत में डीपीआर बना लिया था और उस पर मंथन चल रहा था तो इतनी जल्दी क्या थी कि गरौठा विधायक ने आनन-फानन में भूमि पूजन किया और खुदाई शुरू करा दी।
उन्होंने बताया नगर पंचायत की ओर से मोंठ के अखाड़ापुरा में पटे हुए तालाब को उसका मूल स्वरूप देने के लिए एक करोड़ से ज्यादा धनराशि की कार्य योजना तैयार की गई। इसके लिए सरकारी पैसा स्वीकृत हो पाता उससे पहले ही विधायक जवाहर लाल तालाब की भूमि पर जेसीबी व एलएनटी मशीन लेेकर पहुंच गए। उन्होंने विधिवत तालाब की भूमि पर पूजा-अर्चना तालाब की खुदाई का काम शुरू करा दिया, मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। उन्होंने बताया कि तालाब की भूमि का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उनके ऊपर जिस तरह के अनर्गल व आपत्ति जनक आरोप लगाए गए हैं उन पर वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने विधायक को सद्बुद्धि देते हुए कहा आओ मिलकर काम कर नगर को सुंदर बनाने का प्रयास करें। इस दौरान सुदेश पटेल, पप्पू सेठ, राकेश पाल, शकील खान आदि उपस्थित रहे।