झांसी । बुंदेलखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में कोविड-19 महामारी के दौरान परोपकारी कार्य करने वाले समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर एक नई इबारत लिख कर समाज में एक नई दिशा एवं दशा दिखाकर समाजसेवियों ने नया मूर्त रूप दिया गया ।
कार्यक्रम की नियमित श्रंखला में मंचासीन अतिथियों का दिलीप सिंह राजपूत संस्था के निदेशक द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ अरविंद कुमार कुलपति महारानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने बताया कि बुंदेलखंड की कृषि शिक्षा अनुसंधान के प्रति वह कृत संकल्पित हैं ,क्योंकि बुंदेलखंड की पठारी धरा पर कृषि के आयाम सफल ना होने की दशा में केंद्रीय कृषि नीति के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय बुंदेलखंड के झांसी में स्थापित किया गया और इस बुंदेलखंड समूचे क्षेत्र के सेवा के लिए कार्य करेगा जिसमें सेवा के अंतिम क्षण तक सेवारत रहूंगा।
मंशाराम पटेल उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बुंदेलखंड शैक्षिक विकास के लिए हम तत्पर हैं, जिसके लिए हम प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा को नई शिक्षा नीति के तहत जन-जन तक पहुंचाएंगे । डॉ. ए. अरुणाचलम निदेशक राष्ट्रीय कृषि वानिकी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कृषि नीति द्वारा बुंदेलखंड की कृषि वानिकी द्वारा किसान को उन्नत बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। नंदलाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी ,पंकज शर्मा मंडी सचिव, राजाराम राजपूत रेलवे स्टेशन निदेशक ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप राजपूत संस्था के निदेशक द्वारा किया गया एवं आभार गिरजा शंकर राय पौत्र स्वतंत्रता सेनानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानु सहाय केंद्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा की गई । कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा में माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुसार डिजिटल भारत अभियान को आधारभूत शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से संचालित करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर राम प्रवेश, स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में राष्ट्रीय आजीविका के लिए डॉ नागेंद्र नारायण मिश्र उपायुक्त स्वरोजगार , समाज सेवा के लिए सुदर्शन शिवहरे ,चिकित्सा क्षेत्र के लिए डॉ अनु निगम ,डॉ एन एस सेंगर,डॉ देवेंद्र लोधी ,डॉ देव मौर्य, नरेंद्र वर्मा,मनमोहन मनु, मीना आर्य,नीता अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह ,हिंदू युवा वाहिनी से संतोष खरेला,शिक्षा क्षेत्र से विनोद निरंजन, रवि राय,कुलदीप राजपूत,समाजिक विकास हेतु मान सिंह,पुष्पेंद्र यादव,मुकेश लोधी,इंदल पटेल,विनय कुमार,सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों/ उत्तराधिकारियों में अरुण कुमार हिंगवासिया ,रामप्रकाश अग्रवाल ,शोभा निगम, विश्वपति पहारिया, राजगुरु आजाद को बुंदेलखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य , चिकित्सा एवं सफाई कर्मियों के अलावा पुलिस विभाग के पी सी आर वैन के कर्मियों को भी सम्मानित किया। स्काउट एवं गाइड द्वारा अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर देने वालों में मनोज गुप्ता, वैष्णवी चौरसिया, यशस्वी खरे रहे।










