झांसी। उमरे के झाँसी मंडल के भीमसेन माल गोदाम को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा सोमवार को जल तथा वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन जारी किया गया I प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा माल गोदाम के परिचालन के दौरान प्रदूषण उत्सर्जन सम्बंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच की गयी I भीमसेन माल गोदाम द्वारा वायु प्रदूषण निवारण व नियंत्रण अधिनियम 21/22 तथा जल प्रदूषण नियंत्रण व निवारण अधिनियम 25/26 के अंतर्गत आने वाले सभी मानकों का नियमित अनुपालन किया जा रहा है I अत: नियंत्रण बोर्ड द्वारा भीमसेन माल गोदाम को फरवरी-2025 तक यथावत संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी I
अभी हाल ही में मंडल के दतिया, डबरा तथा मुरैना स्टेशन स्थित माल गोदाम को माह जनवरी 2021 में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी है I इससे पूर्व मंडल के झाँसी, ललितपुर तथा बांदा माल गोदाम को जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन मिला है I
झाँसी मंडल के प्रमुख माल गोदाम को प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा संचालन की सहमति प्रदत्त कराने में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित का नेतृत्व तथा मंडल पर्यावरण अधिकारी गिरीश कंचन का विशेष योगदान रहा I











