झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र के अन्र्तगत ग्राम मोकला कर पुलिया के पास रोडवेज बस द्वारा आपे में जोरदार टक्कर मार दी गयी। इस घटना में आपे सवार एक युवक, एक युवती व एक लड़की की घटना स्थल पर मौत हो गयी
बताया गया है कि चालक पवन साहू अपनी आपे लेकर जा रहा था। इस गाड़ी में ग्राम लुधयाई निवासी बालमुकुन्द पुत्र रामेश्वर उम्र 50 वर्ष, सीमा पत्नी चतुर सिंह व अंशिका आदि सवार थे। जैसे ही गाड़ी मोड की पुलिसा के पास पहुंची तभी मोंठ से झांसी के लिये जा रही रोडवेज की बस नम्बर यूपी 77 ए0एन0 0182 ने आपे में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आपे में सवार सवारियां घायल हो गयीं। इसमें बालमुकुन्द, सीमा व अंशिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल मेें पहुंचाया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।