झांसी। उपचार में कथित लापरवाही से नवजात की असमय मृत्यु से दुखी परिवार न्याय के लिए शहर के प्रमुख चौराहे पर धरने पर बैठ गया क्योंकि पुलिस में शिकायती पत्र के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट निवासी धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को गर्भावस्था में एक मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहां दो दिन पूर्व उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्मदिन दिया। जन्म होने के कुछ देर बाद हॉस्पिटल वालों ने नवजात और उसकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज गेट नंबर दो के सामने स्थित केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई।

उनका आरोप है अस्पताल में लापरवाही के चलते इलाज सही न मिलने पर नवजात की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही होने पर दुखी परिवार इलाईट चौराहे पर धरने पर बैठ गया। करीब आधा घंटे बाद परिवार के लोग धरना समाप्त कर चले गए। उन्होंने पुलिस से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्यवाही की मांग की है।