झांसी यूपी 32 गर्ल्स बटालियन में नवीन कैडेट के लिए इनरोलमेंट प्रकिया चली

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश इत छात्राओं की एनसीसी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 200 प्रतिभागियों में से 95 छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर कर्नल सोमवीर डबास ने कहा कि एनसीसी सेना में सेवा के अवसर प्रदान करने में सहायक है वही यह छात्र – छात्राओं के व्यक्तित्व, शारीरिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य एवं लेफ्टिनेंट डॉ रश्मि सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी और अनुशासन एक दूसरे के पर्याय हैं। अनुशासन युक्त जीवन सफलता की प्रथम सीढ़ी है। एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में ए ग्रेड के लिए मोहनी सिंह यादव एवं सर्टिफिकेट बी परीक्षा में ए ग्रेड के लिए नेहा सिंह को सभी ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गर्ल्स कैडेट इंचार्ज रश्मि शर्मा एवं सुषमा प॔गाल के साथ सूबेदार सोहनलाल, के बी थापा, हवलदार एसके पाल एवं चंद्रमोहन, कैडेट नैनसी यादव, आयुषी सिंह, दिपानशी यादव, रूपांली, अनुष्का तोमर, रागिनी यादव के साथ अनेक एनसीसी के कैडेट उपस्थित रहे।