प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश का अधिवेशन 

झांसी। प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश (राजपत्रित चिकित्साधिकारी संघ) का अधिवेशन/निर्वाचन लखनऊ स्थित गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। जिसमें पुनः निरंतर तीसरी बार डॉ सत्येन्द्र पटेल झांसी मंडल के डिविजनल सेक्रेट्री निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

प्रांतीय संघ कार्यकारणी गठन निर्वाचन, मतदान, मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी प्रो.माखन लाल प्रिंसिपल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज लखनऊ द्वारा संपन्न कराई गयी। अधिवेशन में मुख्य अतिथि यूनानी डायरेक्टर, आयुर्वेद डिप्टी डायरेक्टर डॉ एन. दास, चिकित्सा बोर्ड रजिस्ट्रार डॉ अखिलेश वर्मा रहे।

गौरतलब है कि डॉ सत्येन्द्र पटेल निरंतर 13 वर्षों से प्रांतीय संघ में विभिन्न पदों पर चुने जा रहे हैं। वह राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय झांसी से 1995 बैच के चिकित्सा स्नातक हैं एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से पंचकर्मा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त हैं। झांसी निवासी डॉ सत्येन्द्र पटेल वर्तमान में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद जालौन के पद पर हैं। वह राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज झांसी के प्राक्तन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, जो कर्मठ एवं सशक्त पदाधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।

उक्त अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के चिकित्साधिकारियों ने प्रतिभाग किया। झांसी मंडल से मुख्य रूप से डॉ जे. जे.राम जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी झांसी, शाखा अध्यक्ष झांसी डॉ राजेश, सचिव डॉ अमित पुरोहित, जालौन शाखा अध्यक्ष डॉ विवेक राजपूत, सचिव डॉ मनीष सिंह, ललितपुर शाखा अध्यक्ष डॉ ममता, सचिव डॉ देवेंद्र सहित झांसी मंडल से लगभग 70 चिकित्साधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रमुख रूप से डॉ प्रखर, डॉ अम्बर, डॉ रुद्र, डॉ सी. पी.सिंह, डॉ जितेन्द्र, डॉ पूजा, डॉ धर्मेन्द्र, डॉ रश्मि, डॉ उमेश शामिल रहे।

अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह (पीलीभीत), प्रांतीय महासचिव डॉ जितेन्द्र (बांदा), प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश एवं डॉ मीनाक्षी (लखनऊ) सहित कार्यकारणी में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी निर्वाचित हुए।