झांसी। आर्मी पब्लिक स्कूल झांसी के द्वारा 25 सितंबर को डब्ल्यू टीएसआई में आयोजित कमांड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्रिगेडियर रंजन केरोन द्वारा किया गया। इसमें कमांड स्तरीय क्विज़ में एपीएस बोलारम विजेता व देवलाली उप विजेता रहा।

इस प्रतियोगिता में छह टीमों ए पी एस कैनोनोर, ए पी एस ग्वालियर, ए पी एस जोधपुर, ए पी एस खड़की, ए पी एस देवलाली तथा ए पी एस बोलारम ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में न केवल प्रतिभागियों के ज्ञान और बौद्धिक क्षमताओं का परीक्षण किया गया बल्कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित एपीएस झांसी तथा एपीएस बबीना के विद्यार्थियों से भी सामान्य ज्ञानाधारित प्रश्न पूछे गए। सभी छात्र- छात्राओं ने जोश के साथ उत्तर दिए।

क्विज़ मास्टर आदित्य नाथ मुंबई ने प्रतिभागियों से सहजता के साथ प्रश्नोत्तर पूछते हुए सभी चक्रों को पूर्ण किया। कामरान, अकरम तथा प्रशांत चतुर्वेदी ने तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। एपीएस बोलारम कमांड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का विजेता तथा एपीएस देवलाली उप विजेता रहा।

कर्नल आशीष तिवारी के द्वारा विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए पारितोषिक वितरण किया गया। अंत में आर्मी पब्लिक स्कूल झांसी की प्रधानाचार्या मीनाक्षी पंजवानी ने आभार व्यक्त किया।