झांसी। 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस में दिल्ली से झांसी के लिए यात्रा कर रही गर्भवती महिला की डिलीवरी टिकट जांच कर्मी की सजगता व सहयात्रियों की मदद से सामान्य हो गई, किंतु दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इससे परिवार की खुशियां पलक झपकते ही काफूर हो गई।

दरअसल, निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस के एस-2 कोच में टीकमगढ़ निवासी गर्भवती राधिका पति अरविंद के साथ दिल्ली से झांसी के लिए यात्रा कर रही थी। ट्रेन जैसे ही निजामुद्दीन स्टेशन से आगे निकली तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। ऐसे में पति ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहे झांसी मंडल के टीटीई सुभाष तन्तुवाये और आशीष सेंगर के पास मदद के लिए पहुंचा। कर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए कोच में सवार अन्य महिलाओं से गर्भवती के लिए मदद मांगी। महिलाओं ने कोच की सीट पर ही राधिका का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

उधर , कंट्रोल रूम ने ट्रेन के पलवल स्टेशन पहुंचने से पहले महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस व चिकित्सक की भी व्यवस्था कर दी थी लेकिन ट्रेन के पलवल पहुंचने पर प्रसूता और नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय नवजात ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।