राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : सन्दर्भ एवं चुनौतियाँ  पर कार्यकर्ता बैठक एवं परिचर्चा

झांसी । बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झांसी के सभागार में भारतीय शिक्षण मण्डल, कानपुर प्रान्त के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: सन्दर्भ एवं चुनौतियाँ विषय पर कार्यकर्ता बैठक एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

प्रारंभ में अतिथियों ने का स्वागत कानपुर प्रान्त के अध्यक्ष एवं दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई (जालौन) के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राजेश चन्द्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के भव्य सभागार का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम विषय पर चर्चा करते हुए विशिष्ट अतिथि एवं बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तीर्थेश कुमार शर्मा नें कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों में पहली बार भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनी है। जिसे अत्यंत सावधानी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, भटिण्डा के  कुलपति एवं भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय गुरुकुल परम्परा में निहित शिक्षा को ध्यान में रखकर बनायी गई है तथा विद्यार्थी केन्द्रित है। जिससे भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा को लागू किया गया है। उन्होंने नें भारतीय प्राचीन शिक्षा के अन्तर्गत सीखने के चार चरणों को विस्तार पूर्वक बताया है। वर्तमान MOOCS, Bloom Taxonomy इसी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पश्चिम जगत ने भारतीय प्राचीन शिक्षा को अपनाया है और उसे ही नकल करके अपने को विकसित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा अत्यन्त विकसित और किसी भी बंधन से मुक्त हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संतोष कुमार राय नें अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति को समाज में परिवर्तन हेतु बड़े ही लम्बे समय के बाद लाया गया है। इसका उद्देश्य भारत को विकसित करके विश्वगुरु बनाना है। समस्याएँ बहुत है परन्तु इसके समाधान की आवश्यकता है हम सभी को अपने में विद्यार्थियों के अनुकूल परिवर्तन करना होगा। उन्होंने कहा कि जब सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एक हो जाएँगे परिवर्तन अवश्य होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज कुमार द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय नें किया। इस अवसर पर कानपुर प्रान्त के कार्यकर्ता डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. नमो नारायण, डॉ. हरिश्चन्द्र तिवारी, डॉ. दीपेश व्यास, डॉ. अरुणेश वाजपेयी, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. रोबिन सिंह, डॉ. कमलेश यादव, डॉ. सुरेन्द्र नारायण, डॉ. ब्रजेश मिश्रा, डॉ. जितेन्द्र तिवारी, डॉ. नवेन्द्र सिंह, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. एल.सी. साहू सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।