झांसी मण्डल ने धमाकेदार जीत दर्ज की

झांसी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम झाँसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरूष प्राइजमनी हाॅकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज शुक्रवार को मुख्य अतिथि-रोहित पाण्डेय प्रबंधक माउण्ड लिट्रा जी पब्लिक स्कूल, झाँसी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये देवीपाटन मण्डल व चित्रकूट मण्डल टीमों के मध्य हुये मैच का टाॅस कराकर विधिवत् प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी सुबोध खाण्डेकर, संजीव सरावगी ओलम्पिक संघ के मण्डल के संयोजक मौजूद रहे। प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी, सुषमा कुमारी, खेलों इण्डिया सेन्टर प्रशिक्षिका, देवी प्रसाद दीक्षित जिम्नास्टिक प्रषिक्षक, आकिब अहमद, क्रिकेट प्रषिक्षक, विकास वेंदया, विकास उपाध्याय, विजय आदि अतिथियों का बुके/बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री सुरेश बोनकर प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर जिला हाॅकी संघ के सचिव सुबोध खाण्डेकर जिला सचिव हाॅकी संघ, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, राजा खांन, आदि उपस्थित रहे।

प्रतियेागिता में उत्तर प्रदेश की कुल 18 मण्डलों की टीमें ने प्रतिभाग किया, जो इस प्रकार हैं-चित्रकूटधाम’बाॅदा’, मिर्ज़ापुर, बस्ती, अलीगढ़, मेरठ, प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, आगरा मेजबान-झाॅसी।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार है:
1- देवीपाटन मण्डल ने चित्रकूट मण्डल 3-0 स्कोर से हराया।
2 -मुरादाबाद मण्डल ने आजमगढ़ मण्डल को 4-0 से हराया।
3 -आगरा मण्डल ने बरेली मंडल को 2-1 के स्कोर से हराया ।
4-लखनऊ मण्डल ने बस्ती मण्डल को 9-0 गोल से शिकस्त दी।
5 -मेरठ मण्डल और गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया मैच ड्रा रहा।
6 -वाराणसी मण्डल ने प्रयागराज मण्डल मण्डल को 8-0 गोल से हराया।
7- झाँसी मण्डल ने अलीगढ़ मण्डल को 8-1 गोल से हराया।
8 -कानपुर मण्डल ने सहारनपुर मंडल को 4-0 गोल से हराया।

निर्णायक- सुबोध खाण्डेकर जिला सचिव हाॅकी संघ, झाँसी , सुनीता तिवारी,संदीप गुप्ता , अशोक ओझा, मनीष लखनऊ, सुनील सिंह मेरठ, सुनील , रवि जायसवाल लखनऊ रहें।
02 दिसंबर को प्रतियोगिता के अन्य लीग मैच प्रातः 07ः30 बजे से खेल जायेंगें।